कोरबा (छत्तीसगढ़) : कोरबा रेलवे स्टेशन पर एक हृदयविदारक हादसे में 35 वर्षीय युवक की जान चली गई। युवक विशाखापट्टनम जाने की तैयारी में था और प्लेटफॉर्म पार करते वक्त वह तेज रफ्तार गीतांजलि एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना कब और कैसे हुई?
यह दुखद घटना 19 जून की शाम लगभग 5 बजे की है। मृतक युवक का नाम दिलावर सिंह है, जो अपने दो दोस्तों के साथ चांपा स्टेशन पहुंचा था। एक दोस्त ट्रेन की जानकारी लेने गया था और दूसरा पहले ही प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर जा चुका था। दिलावर ने शॉर्टकट अपनाते हुए सीधे पटरियों को पार करने की कोशिश की, तभी तेज रफ्तार गीतांजलि एक्सप्रेस आई और वह उसकी चपेट में आ गया।
कौन था दिलावर सिंह?
दिलावर सिंह सीएसईबी कॉलोनी का निवासी था और अपने पिता की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति पर सीएसईबी में कार्यरत था। कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके परिवार में पत्नी और एक छोटी बेटी है। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
रेलवे पुलिस की कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कर परिजनों को शव सौंप दिया गया। उसी शाम शव को कोरबा लाया गया, जहां घर के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
CG News: खेल-खेल में 3 बच्चों ने खा लिया जहरीला फल, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती…
रेलवे ट्रैक पार करना क्यों खतरनाक है?
रेलवे बार-बार चेतावनी देता रहा है कि पटरियां पार करना कानूनन अपराध और जानलेवा हो सकता है। इस घटना ने एक बार फिर सभी को यह सिखाया कि थोड़ी सी लापरवाही, एक पूरा परिवार उजाड़ सकती है।