अमलेश्वर में नवजात बच्ची मिली, मेकाहारा में भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अमलेश्वर के ग्रीन अर्थ सिटी के पास एक 2 माह की मासूम बच्ची झाड़ियों में लावारिस हालत में पाई गई। बच्ची को चींटियों ने काट रखा था और वह जोर-जोर से रो रही थी।
कैसे हुआ बच्ची का पता?
– बुधवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एमएम जैन को डीह रोड पर एक थैले में लिपटी बच्ची रोते हुए मिली।
– उन्होंने अपने मित्र विकास पंसारे और नारायण शर्मा को सूचना दी।
– तीनों ने बच्ची को झाड़ियों से बाहर निकाला और तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया।
108 टीम की तत्परता से बच्ची को बचाया गया
– सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस के पायलट रविंद्र कुमार और ईएमटी विनोद कुमार मौके पर पहुंचे।
– उन्होंने बच्ची को ऑक्सीजन सपोर्ट और प्राथमिक उपचार दिया।
– बच्ची को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
– पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि बच्ची को किसने और क्यों फेंका।
– आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।