रायपुर में सनसनी: बोरी में बंद शव मिलने से फैली दहशत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राखी थाना क्षेत्र के बेंद्री गांव के पास स्थित एक पत्थर खदान में बोरी में बंद एक सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव गुरुवार शाम पानी की सतह पर तैरती हुई बोरी से मिला, जिससे गांववालों में डर का माहौल फैल गया।
बोरी से झांकता दिखा मानव पैर, ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
घटना करीब शाम 6 बजे की है। ग्रामीणों ने खदान के पानी में एक बोरी को तैरते हुए देखा। पहले उन्हें शक हुआ, लेकिन जैसे ही पास जाकर एक व्यक्ति ने देखा कि बोरी से एक मानव पैर बाहर निकला हुआ है, तुरंत पुलिस को खबर दी गई।
FSL टीम के साथ पुलिस पहुंची मौके पर, शव की पहचान मुश्किल
राखी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) और क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी। बोरी को बाहर निकालने पर पता चला कि उसमें तीन से चार दिन पुरानी एक अज्ञात लाश है। शव बुरी तरह से सड़ चुका था और बदबू फैली हुई थी। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
हत्या की आशंका, साजिश की बू
पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को बोरी में भरकर जानबूझकर खदान में फेंका गया है। शव की पैकिंग और बोरी में बंद करने का तरीका सुनियोजित साजिश की ओर इशारा करता है। हत्या की प्राथमिक जांच शुरू हो चुकी है।
गुमशुदगी रिपोर्ट खंगाल रही है पुलिस
शव की पहचान के लिए रायपुर समेत आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। पुलिस ने आसपास के स्थानीय मजदूरों और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि कोई सुराग हाथ लग सके।
सीसीटीवी फुटेज और खदान की सुरक्षा पर जांच
पुलिस पत्थर खदान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि पिछले कुछ दिनों में कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि वहां देखी गई थी या नहीं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिससे यह साफ हो पाएगा कि मौत का कारण क्या था – गला घोंटना, सिर पर वार, या डूबकर मौत। साथ ही, पोस्टमार्टम से यह भी तय होगा कि हत्या खदान में हुई या शव को वहां लाकर फेंका गया।
हत्या, हादसा या रची गई साजिश?
फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शव की पहचान के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी। रायपुर पुलिस की टीमें जांच में जुटी हुई हैं और जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है।