रायपुर ब्रेकिंग: पंडरी-खमतराई रोड पर युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक पर रॉड से हमला…

43
रायपुर ब्रेकिंग: पंडरी-खमतराई रोड पर युवती से छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक पर रॉड से हमला...

रायपुर: राजधानी रायपुर में सड़क पर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। पंडरी-खमतराई रोड पर एक युवती के साथ तीन मनचलों ने छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। जब पीड़िता के मित्र ने विरोध किया, तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया।

सरेराह छेड़छाड़, फिर रॉड से हमला

घटना तब हुई जब एक युवती अपने मित्र के साथ पंडरी से खमतराई स्थित घर लौट रही थी। रास्ते में तीन बदमाशों ने युवती को घेरकर अश्लील हरकत की
🔹 जब युवती के मित्र ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने रॉड से उसकी पिटाई कर दी
🔹 इस हमले के बाद युवती और उसका मित्र बुरी तरह सहम गए

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

खमतराई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
🔹 पुलिस ने घटना में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया है।
🔹 मामले की जांच जारी है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

BREAKING : भिलाई इस्पात संयंत्र में भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान….

महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

राजधानी में सरेराह हो रही ऐसी घटनाओं से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।
🔹 पुलिस ने कहा कि इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी
🔹 इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी की जरूरत है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here