रायपुर बजट 2025: महिला सुरक्षा, स्ट्रीट वेंडर्स और ट्रांसजेंडरों के लिए बड़ी घोषणाएं…..

29
रायपुर बजट 2025: महिला सुरक्षा, स्ट्रीट वेंडर्स और ट्रांसजेंडरों के लिए बड़ी घोषणाएं.....

महापौर मीनल चौबे ने पेश किया 1529 करोड़ का बजट

रायपुर। रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे ने 1529 करोड़ 53 लाख 28 हजार रुपए का बजट पेश किया। इस बजट को फायदे का बजट बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। महापौर ने अपने भाषण में कहा, “बेटी बेबस नहीं, शहर की तकदीर गढ़ रही है।” इस दौरान उन्होंने पिछले कार्यकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि “सिर्फ सपने दिखाए गए, काम कुछ नहीं हुए।”

महिला सुरक्षा और सुविधा के लिए बड़े कदम

– महिला सुरक्षा के लिए सर्विलेंस कैमरे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और बाजारों में लगाए जाएंगे।
महिला विश्राम कक्ष (Women’s Rest Room) बनाए जाएंगे, जिनमें सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और बेबी फीडिंग रूम होंगे।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिला शौचालयों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने के लिए 25 लाख का बजट निर्धारित किया गया है।
महिला स्वावलंबन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 10 करोड़ की राशि दी है, जिससे गारमेंट फैक्ट्री संचालित की जाएगी।

स्ट्रीट वेंडर्स और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए खास प्रावधान

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने और डिजिटल लेन-देन का प्रशिक्षण देने का प्रावधान।
परिवार के सदस्यों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की योजना बनाई गई है।
वेंडिंग जोन और बाजारों का विस्तार करने के लिए मार्केट डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जाएगा।
ट्रांसजेंडर समुदाय को चिन्हित कर उनके रुचि अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वे आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बन सकें।

छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर: 7 जिलों में तापमान 41°C के पार, अगले 2 दिन और बढ़ेगी गर्मी…

वर्किंग विमेंस के लिए राहतभरी खबर

रायपुर में तीन नए वर्किंग वुमन हॉस्टल बनाए जाएंगे, जिससे कामकाजी महिलाओं को रहने की सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here