Raipur Cyber Crime: आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई! महिलाओं और बच्चों के अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार….

17
Raipur Cyber Crime: आईटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई! महिलाओं और बच्चों के अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार….

कैसे हुआ मामला उजागर?

नई दिल्ली स्थित साइबर क्राइम टीम से रायपुर पुलिस को एक गंभीर इनपुट मिला था, जिसमें महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने की जानकारी दी गई थी।

जांच में यह साफ हुआ कि रायपुर क्षेत्र से दो मोबाइल नंबर और एक वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया था।

जांच में सामने आए संदिग्ध नंबर और डिवाइस

  • मोबाइल नंबर: 7222949828, 9131393057

  • वाई-फाई से जुड़ा डिवाइस: 9425205759

इन नंबरों की लोकेशन और नेटवर्क ट्रैकिंग के आधार पर पता चला कि इनका उपयोग फराज अहमद कर रहा था, जो संजय नगर, थाना टिकरापारा रायपुर का निवासी है।

आरोपी की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

थाना आजाद चौक पुलिस ने आरोपी फराज अहमद (उम्र 27 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह वाई-फाई नेटवर्क के जरिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट शेयर कर रहा था।

साक्ष्य मिलने के बाद उसे 04 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

किन धाराओं में केस दर्ज हुआ?

आईटी एक्ट की धारा 67(B)

नाबालिगों से संबंधित अश्लील सामग्री का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रकाशन और प्रसारण।

पॉक्सो एक्ट की धारा 15

बच्चों के साथ यौन अपराध से संबंधित कंटेंट बनाना, साझा करना या देखने का अपराध।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम: फराज अहमद

  • पिता का नाम: मिनहाज अहमद

  • उम्र: 27 वर्ष

  • पता: राजीव पांडेय मस्जिद के पास, नोहर किराना स्टोर, संजय नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here