Raipur Job Alert: 12वीं पास दिव्यांगजनों को घर बैठे रोजगार का मौका, 18 जून को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प…

29
Raipur Job Alert: 12वीं पास दिव्यांगजनों को घर बैठे रोजगार का मौका, 18 जून को लगेगा प्लेसमेंट कैम्प...

रायपुर – छत्तीसगढ़ सरकार दिव्यांगजनों के लिए रोजगार के नए रास्ते खोल रही है। आत्मनिर्भरता की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए 18 जून 2025 को रायपुर में विशेष प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह प्लेसमेंट ड्राइव विशेष रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, सिविल लाइंस, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगी।

घर बैठे एजेंट की नौकरी का सुनहरा मौका

Alert SGS Pvt. Ltd., Raipur दिव्यांगजनों को घर बैठे एजेंट के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान कर रही है। यह नौकरी कमीशन आधारित होगी और मेहनत के अनुसार पारिश्रमिक दिया जाएगा।

योग्यता एवं जरूरी दस्तावेज

इस प्लेसमेंट कैम्प में छत्तीसगढ़ राज्य के 12वीं पास दिव्यांग अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। साथ लाना होगा:

  • ✅ 12वीं की मार्कशीट

  • ✅ दिव्यांगता प्रमाण-पत्र

  • ✅ स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र

  • ✅ रोजगार कार्यालय पंजीयन प्रमाण-पत्र

  • ✅ आधार कार्ड की फोटोकॉपी

  • ✅ दो पासपोर्ट साइज फोटो

यात्रा एवं अन्य व्यवस्था

  • कैम्प में आने-जाने, भोजन और ठहरने की व्यवस्था अभ्यर्थियों को स्वयं करनी होगी।

  • कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें

📌 विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर
📞 दूरभाष: +91-0771-4044081 (कार्यालयीन समय में)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here