नवा रायपुर-रायगढ़ रेल प्रोजेक्ट की तैयारी, रेलवे ने संभावित रूट में भूमि लेन-देन पर लगाई रोक की सिफारिश
रायपुर: रायगढ़ से नवा रायपुर तक बनने वाली नई रेलवे लाइन के लिए ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज़ होने वाली है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर 34 गांवों में ज़मीन की खरीद-फरोख्त पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आग्रह किया है।
तिल्दा, आरंग और अभनपुर ब्लॉक के गांव प्रभावित
रेलवे के संभावित रूट में आने वाले तिल्दा, आरंग और अभनपुर ब्लॉक के 34 गांव शामिल हैं। रेलवे ने चेताया है कि इन क्षेत्रों में बिना अनुमति के ज़मीन की प्लॉटिंग या खरीदी-बिक्री से प्रोजेक्ट को नुकसान हो सकता है और ग्रामीण कानूनी उलझनों में फंस सकते हैं।
रेलवे ने जमीन अधिग्रहण से पहले चेतावनी जारी की
रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कई जगहों पर बिना वैध स्वीकृति के लेन-देन की गतिविधियां तेज़ हो रही हैं। ऐसे में प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन और लोगों की सुरक्षा के लिए अस्थायी रोक लगाना जरूरी है।
प्रशासन से सख्त कार्रवाई की अपील
रेलवे ने जिला प्रशासन से कहा है कि इन गांवों में भूमि संबंधी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और बिना मंजूरी के किसी भी ट्रांजेक्शन को रोका जाए। प्रशासन द्वारा इस मामले में जल्द फैसला लिया जा सकता है।
इन क्षेत्रों में ज़मीन खरीद-बिक्री होगी प्रभावित:
-
तिल्दा ब्लॉक के गांव
-
आरंग ब्लॉक के गांव
-
अभनपुर ब्लॉक के गांव
(पूरा गांवों की सूची जल्द जारी की जा सकती है)