ब्लैकआउट के बीच रायपुर पुलिस की शानदार कार्रवाई: 4 लाख की लूट में जब्त किए 15 लाख रुपये, जाने पूरा मामला…

32
ब्लैकआउट के बीच रायपुर पुलिस की शानदार कार्रवाई: 4 लाख की लूट में जब्त किए 15 लाख रुपये, जाने पूरा मामला...

भारत-पाक तनाव के बीच राजस्थान में रायपुर पुलिस का ऑपरेशन

रायपुर। जब सीमा पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था, उसी दौरान एक और ‘युद्ध’ रायपुर पुलिस लड़ रही थी— न कि सीमा पर, बल्कि राजस्थान में। बात किसी आतंकी संगठन की नहीं, बल्कि शातिर लुटेरों की थी। इस पूरी कार्रवाई की खास बात यह रही कि यह ब्लैकआउट के दौरान अंजाम दी गई।

समता कॉलोनी में मार्केटिंग एजेंट से हुई लूट

यह मामला रायपुर की पॉश समता कॉलोनी का है। 30 अप्रैल की शाम, एक इलेक्ट्रॉनिक सामानों के मार्केटिंग एजेंट अपनी एक्टिवा से एमजी रोड से लौट रहा था। अस्पताल के पीछे की गली में तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे गिराया, ईंट से हमला किया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

एफआईआर में सिर्फ 4.40 लाख की लूट दर्ज!

लूट के बाद आजाद चौक थाना में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें केवल 4 लाख 40 हजार रुपये की लूट का जिक्र था। जबकि बाद में जांच में सामने आया कि बैग में असल में 15 लाख रुपये थे।

तकनीकी जांच और राजस्थान तक ऑपरेशन

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को चिन्हित किया। मुख्य आरोपी राकेश भार्गव उर्फ कालू को राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ में ट्रेस किया गया। युद्ध जैसे हालात और ब्लैकआउट के बावजूद पुलिस ने चार दिन की कैंपिंग के बाद उसे पकड़ लिया।

लूट की साजिश रायपुर से रची गई थी

पूछताछ में राकेश ने बताया कि लूट की सुपारी रायपुर के भवानी शंकर ने दी थी, और उसे राजस्थान के योगेश के जरिए अंजाम तक पहुंचाया गया।

CG क्राइम न्यूज: 95 लाख की धोखाधड़ी, रजिस्ट्री कराकर बिल्डर को थमाया फर्जी चेक, जाने पूरा मामला…

पुलिस ने की 17 लाख की जब्ती

पुलिस ने केवल आरोपी नहीं पकड़े, बल्कि 15 लाख नकद, मोबाइल, और गाड़ी समेत 17 लाख का मशरूका जब्त किया। अब सवाल उठ रहा है कि जब लूट में 15 लाख रुपये थे तो एफआईआर में सिर्फ 4 लाख का ही जिक्र क्यों?

क्या लूट की रकम को दबाने की थी कोशिश?

इस लूटकांड ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं — क्या एफआईआर में जानबूझकर रकम कम दर्ज की गई? क्या बड़ी लूट को छुपाने की कोशिश की जा रही थी? पुलिस ने अभी इस पर कोई बयान नहीं दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here