राजा रघुवंशी हत्याकांड, पत्नी सोनम रघुवंशी की चैट सामने आई…

30
राजा रघुवंशी हत्याकांड, पत्नी सोनम रघुवंशी की चैट सामने आई...

शादी से पहले भी राज कुशवाहा के संपर्क में थी सोनम

इंदौर/शिलॉन्ग | राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी अपने कथित प्रेमी राज कुशवाहा के संपर्क में शादी से पहले और बाद में भी लगातार बनी रही। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनम ने राज को मैसेज भेजकर पति राजा को लेकर कई शिकायतें की थीं।

“राजा का पास आना अच्छा नहीं लगता…” सोनम ने किया खुलासा

रिपोर्ट के अनुसार, सोनम ने राज को लिखा कि उसे राजा का उसके करीब आना नापसंद है और वह पहले से ही राजा से दूरी बना रही थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शादी के तीन दिन बाद ही सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचना शुरू कर दी थी।

इंदौर में पूछताछ जारी, आरोपियों को ले जाया जाएगा मेघालय

पुलिस ने बताया कि अब चारों आरोपियों को मेघालय ट्रांजिट किया जाएगा। इंदौर पुलिस के अनुसार, तीन आरोपियों को पहले ही ट्रांजिट रिमांड पर लिया जा चुका है, जबकि एक की रिमांड आज ली जाएगी।

आरोपियों की पहचान: कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं, उम्र 20-25 के बीच

  • राज कुशवाहा: सोनम के ऑफिस में करता था काम

  • आकाश राजपूत: बेरोजगार

  • विशाल चौहान: बीकॉम द्वितीय वर्ष का छात्र
    तीनों इंदौर के रहने वाले हैं।
    पुलिस ने बताया कि इनमें से किसी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

अंतिम संस्कार में भी मौजूद था प्रेमी, वीडियो से हुआ खुलासा

राजा के अंतिम संस्कार के दौरान राज कुशवाहा की मौजूदगी की पुष्टि वीडियो फुटेज के ज़रिए हुई है। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को इंदौर, बीना (सागर) और ललितपुर (यूपी) से गिरफ्तार किया गया है। जबकि सोनम को गाजीपुर के एक ढाबे से बरामद किया गया, जहां से शिलॉन्ग पुलिस ने उसे कस्टडी में लिया।

11 मई को शादी, 23 मई को हुआ लापता, 2 जून को मिला शव

राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। 20 मई को वे हनीमून मनाने शिलॉन्ग पहुंचे और 23 मई को दोनों लापता हो गए। कई दिन की तलाश के बाद 2 जून को गहरी खाई से राजा का शव मिला। सोनम का कोई पता नहीं चला और वह गाजीपुर में अचानक ज़िंदा पाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here