रायपुर, छत्तीसगढ़/ कबीर नगर क्षेत्र में एक युवती से शादी से इनकार करने पर जबरदस्ती दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता को धमकाकर कई बार शोषण किया और एक लाख रुपए से ज्यादा की वसूली भी की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा था घर, अस्वीकार करने पर बदला लेने लगा
आरोपी संतोष कुमार तिवारी, एक चावल कारोबारी, शादी के विज्ञापन के जवाब में पीड़िता के घर पहुँचा था। वह पीड़िता की बड़ी बहन से शादी करना चाहता था, लेकिन परिवार ने उसे शादीशुदा होने की वजह से इनकार कर दिया। इसके बाद संतोष ने छोटी बहन को निशाना बनाना शुरू किया और धमकाकर संबंध बनाने की कोशिश करने लगा।
नंबर डालने की धमकी देकर किया ब्लैकमेल, कई बार किया दुष्कर्म
आरोपी ने युवती को धमकाया कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वह उसका नंबर अश्लील वेबसाइट पर डाल देगा। डर और सामाजिक बदनामी के डर से पीड़िता चुप रही, लेकिन आरोपी लगातार घर आकर धमकी देता और दुष्कर्म करता रहा।
पैसों की भी करने लगा मांग, 1 लाख रुपए से अधिक की वसूली
सिर्फ शारीरिक शोषण ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता और उसकी मां से धमकाकर पैसे भी वसूले। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार अब तक ₹1 लाख से ज्यादा की वसूली की जा चुकी थी। आखिरकार परेशान होकर युवती ने कबीर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी गिरफ्तार, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में जेल भेजा गया
थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी और आर्थिक शोषण की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। संतोष कुमार तिवारी वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है और मामले की जांच जारी है।