एसएसपी रजनेश सिंह ने जारी किए ट्रांसफर ऑर्डर
बिलासपुर। जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादले की कार्रवाई की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रजनेश सिंह ने आदेश जारी कर तीन थाना प्रभारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इस बदलाव से कोटा और सकरी थाना प्रभारी बदले गए हैं, जबकि एक इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।
कोटा और सकरी थाना को मिले नए टीआई
जारी आदेश के अनुसार, कोटा और सकरी थानों में नए थाना प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। यह बदलाव प्रशासनिक कार्यक्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।
फर्जी नियुक्ति का खुलासा: 10 साल से वेतन ले रहे थे अवैध कर्मचारी, ऐसे हुआ खुलासा…
एक थानेदार पुलिस लाइन किया गया अटैच
तीसरे थाना प्रभारी को उनके वर्तमान पद से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है। यह फैसला आंतरिक समीक्षाओं और सेवा आवश्यकताओं के आधार पर लिया गया है।