रेलवे टिकट दलालों पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: रेलवे की सख्ती जारी, अवैध टिकट बिक्री पर करारा प्रहार….

27
रेलवे टिकट दलालों पर आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई: रेलवे की सख्ती जारी, अवैध टिकट बिक्री पर करारा प्रहार….

बिलासपुर। भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षित, सुगम और पारदर्शी टिकट बुकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बार फिर अवैध टिकट कारोबारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।

जनवरी 2023 से जून 2025 तक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत कुल 756 टिकट दलालों को पकड़ा गया और ₹2.43 करोड़ मूल्य के ई-टिकट जब्त किए गए हैं।

तीन वर्षों में कार्रवाई का विवरण:

✅ वर्ष 2023:

  • गिरफ्तार दलाल: 292

  • जब्त ई-टिकट मूल्य: ₹82.80 लाख

✅ वर्ष 2024:

  • गिरफ्तार दलाल: 328

  • जब्त ई-टिकट मूल्य: ₹1.27 करोड़

✅ जनवरी–जून 2025:

  • गिरफ्तार दलाल: 136

  • जब्त ई-टिकट मूल्य: ₹33.30 लाख

“ऑपरेशन उपलब्ध” की प्रमुख विशेषताएं:

  • ई-टिकट प्रणाली के दुरुपयोग और कालाबाजारी पर रोकथाम

  • हर महीने 2 से 3 विशेष ड्राइव

  • सभी मंडलों में क्राइम इंटेलिजेंस विंग की सक्रिय भागीदारी

  • रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित

  • त्योहारों और छुट्टियों के दौरान सघन चेकिंग और अभियान

ज़ीरो टॉलरेंस नीति: असली यात्रियों को मिले सही टिकट

रेलवे सुरक्षा बल का उद्देश्य साफ है – टिकटों की कालाबाजारी पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पूरी तरह नियंत्रण और प्रतिबंध। “ऑपरेशन उपलब्ध” को यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता के लिए निर्णायक कदम माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here