18 जून से शुरू हुआ था स्कूल पंजीयन और सीटों का सत्यापन
रायपुर — छत्तीसगढ़ में आरटीई (Right to Education) अधिनियम 2009 के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए दूसरी चरण की प्रवेश प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो रही है। लोक शिक्षण संचालनालय, अटल नगर ने इसके लिए विस्तृत समय-सारणी जारी की है और सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं।
प्रवेश प्रक्रिया की चरणबद्ध समय-सारणी इस प्रकार है:
🔹 18 जून – 30 जून 2025:
नए स्कूल पंजीयन, दर्ज संख्या प्रविष्टि, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन एवं सीटों का प्रकटीकरण।
🔹 1 जुलाई – 12 जुलाई 2025:
ऑनलाइन आवेदन (छात्र पंजीयन) की अवधि। अभिभावक RTE पोर्टल के माध्यम से फॉर्म भर सकेंगे।
🔹 2 जुलाई – 19 जुलाई 2025:
नोडल अधिकारी दस्तावेजों की जांच करेंगे और अगर कोई त्रुटि मिलती है तो आवेदकों को सुधार हेतु सूचित किया जाएगा।
🔹 22 जुलाई – 23 जुलाई 2025:
लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से स्कूल आवंटन किया जाएगा।
🔹 25 जुलाई – 31 जुलाई 2025:
आवंटित स्कूल में दाखिले की अंतिम प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
ऑनलाइन माध्यम से होगा पूरा एडमिशन प्रोसेस
राज्य में संचालित निजी स्कूलों में आरटीई के तहत इस वर्ष भी प्रवेश की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। पहले चरण में भी ऑनलाइन आवेदन के निर्देश दिए जा चुके हैं।
लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है और इसे पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जाएगा।