SECL खदान में हंगामा: भू-विस्थापितों का फूटा गुस्सा, अधिकारी से मारपीट और ऑफिस में तोड़फोड़…

19
SECL खदान में हंगामा: भू-विस्थापितों का फूटा गुस्सा, अधिकारी से मारपीट और ऑफिस में तोड़फोड़...

कोरबा में SECL की मानिकपुर खदान में विवाद, तनाव का माहौल

कोरबा (छत्तीसगढ़)। एसईसीएल (SECL) की मानिकपुर खदान में शनिवार को कलिंगा कंपनी के अधिकारी और स्थानीय भू-विस्थापित कर्मचारियों के बीच विवाद मारपीट में बदल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल है।

पुलिस ने की सख्त कार्रवाई, चार आरोपी गिरफ्तार

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी दी कि घटना की शिकायत 17 मई को दर्ज हुई थी। जांच के आधार पर—

  • उदयप्रसाद पटेल और सुरेश पटेल (नामजद आरोपी)

  • और वीडियो में नजर आ रहे अलोक कुमार पटेलविजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

पैसों की अवैध मांग बना विवाद की वजह?

ग्रामीणों का आरोप है कि कलिंगा कंपनी का कर्मचारी चक्रधर मोहंती स्थानीय भू-विस्थापित कर्मचारियों से ट्रांसफर के नाम पर अवैध पैसों की मांग कर रहा था। इसी को लेकर गंभीर बहस और फिर मारपीट हो गई।

CG शराब घोटाला: ACB का शराब सप्लायर अशोक अग्रवाल के घर ACB ने मारा छापा, दस्तावेजों की गहन जांच जारी…

अधिकारी के खिलाफ आक्रोश, वायरल वीडियो से बढ़ी जांच की गंभीरता

घटना के बाद ग्रामीणों में चक्रधर मोहंती को लेकर आक्रोश और गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पुलिस अब वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

खदान प्रबंधन और प्रशासन के लिए चुनौती

यह घटना खदान क्षेत्र में सुरक्षा और कर्मचारी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो ऐसी घटनाएं दोबारा सामने आ सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here