छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमीन विवाद के चलते एक किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसका लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किसान को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारते हुए देखा जा सकता है।
रास्ते के विवाद ने ली जान
घटना बिल्हा थाना क्षेत्र के उड़गन गांव की है, जहां किसान खेमराज बंजारे (27) और पड़ोसी श्याम अंचल के बीच रास्ते को लेकर विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि श्याम अंचल अपने कब्जे की जमीन पर रास्ता बना रहा था, लेकिन किसी ने वहां रखे पत्थरों को हटा दिया। इसी बात पर श्याम ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
विरोध करने पर हुआ जानलेवा हमला
शोर सुनकर खेमराज बाहर आया और श्याम से गाली देने का कारण पूछा। इसी दौरान श्याम अपने बेटों लक्ष्मण और मुकेश के साथ लाठी, सब्बल और डंडे लेकर पहुंचा और खेमराज पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पहले श्याम ने सब्बल से वार किया, जिससे खेमराज गिर गया। फिर उसके बेटों ने पत्थरों और डंडों से हमला कर उसकी जान ले ली।
पत्नी ने बीच-बचाव की बजाय हमले का समर्थन किया
हत्या के वक्त श्याम अंचल की पत्नी सीता अंचल भी मौके पर पहुंची, लेकिन उसने हमलावरों को रोकने की बजाय कहा कि “जो हुआ अच्छा हुआ” और हमले का समर्थन किया।
हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हमले के दौरान खेमराज की भाभी मेनका बंजारे ने डर के कारण वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में खेमराज खून से लथपथ जमीन पर पड़ा दिख रहा है और आरोपी उस पर लगातार वार कर रहे हैं।
पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार
हत्या की सूचना पर बिल्हा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक खेमराज की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने श्याम अंचल, उसकी पत्नी सीता अंचल और दोनों बेटों लक्ष्मण व मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।