Google I/O 2025 में पेश हुआ सिक्योरिटी का सबसे स्मार्ट फीचर
अगर आप भी अभी तक ‘Password123’ या ‘1234’ जैसे कमजोर पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब समय आ गया है सतर्क होने का। Google ने I/O 2025 इवेंट में एक ऐसा क्रांतिकारी फीचर पेश किया है जो आपके ऑनलाइन अकाउंट्स की सुरक्षा को पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बनाएगा।
Google Chrome अब खुद बदलेगा आपका कमजोर पासवर्ड
अब Google Chrome खुद पहचानेगा कि आपने किसी वेबसाइट पर कमजोर या लीक हुआ पासवर्ड इस्तेमाल किया है। जैसे ही Chrome को इस तरह का पासवर्ड मिलेगा, यह तुरंत आपको पॉप-अप अलर्ट भेजेगा और एक सिक्योर पासवर्ड जनरेट करके खुद-ब-खुद उसे अपडेट कर देगा।
कैसे करेगा ये फीचर काम?
-
वेबसाइट पर लॉगिन के समय अगर Chrome को लगेगा कि आपका पासवर्ड कमजोर या हैक हो चुका है,
-
तो वह आपको एक पॉप-अप नोटिफिकेशन देगा।
-
इसमें एक मजबूत पासवर्ड का सुझाव मिलेगा।
-
एक क्लिक पर Chrome उस पासवर्ड को सेव और वेबसाइट पर अपडेट कर देगा।
इससे आपको बार-बार पासवर्ड बदलने की झंझट से राहत मिलेगी और आपकी सुरक्षा भी बनी रहेगी।
Google Password Manager से सीधे कनेक्टेड है यह फीचर
यह नया सिस्टम Google Password Manager का ही उन्नत संस्करण है, जो पहले सिर्फ कमजोर पासवर्ड की पहचान करता था, लेकिन अब यह सुझाव देने और खुद बदलाव करने तक सक्षम हो गया है।
क्यों है यह फीचर बेहद जरूरी?
साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आज भी दुनिया भर में हो रहे डेटा ब्रीच और अकाउंट हैकिंग की सबसे बड़ी वजह कमजोर पासवर्ड्स हैं।
गूगल का यह नया कदम न केवल यूजर एक्सपीरियंस को आसान बनाएगा, बल्कि यूजर्स को पासवर्ड सुरक्षा की चिंता से भी मुक्त करेगा।
किन यूजर्स को मिलेगा फायदा?
-
एंड्रॉयड और डेस्कटॉप पर Google Chrome इस्तेमाल करने वाले यूजर्स
-
जो लोग Google Password Manager का इस्तेमाल करते हैं
-
जिनके पास Google अकाउंट से सिंक किया हुआ ब्राउज़र है