सेल्फी बना जानलेवा: तीरथगढ़ जलप्रपात में फिसला कदम, 17 वर्षीय किशोर की डूबने से हुई दर्दनाक मौत…. विशाखापट्टनम से पिकनिक मनाने आया था परिवार!

31
सेल्फी बना जानलेवा: तीरथगढ़ जलप्रपात में फिसला कदम, 17 वर्षीय किशोर की डूबने से हुई दर्दनाक मौत.... विशाखापट्टनम से पिकनिक मनाने आया था परिवार!

विशाखापट्टनम से आए परिवार की पिकनिक मातम में बदली, SDRF ने घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। तीरथगढ़ जलप्रपात पर एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय किशोर की सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से मौत हो गई। किशोर अपने परिवार के साथ विशाखापट्टनम से पिकनिक मनाने आया था।
घटना ने पिकनिक के जश्न को पल भर में मातम में बदल दिया। सूचना मिलने पर SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को बरामद किया।

झरने के किनारे सेल्फी ले रहा था नाबालिग, अचानक फिसला पैर

यह हादसा दरभा थाना क्षेत्र के तीरथगढ़ जलप्रपात में हुआ। जानकारी के मुताबिक, 20–25 लोगों का एक परिवार बस्तर घूमने आया था।
सुबह 8 बजे वे तीरथगढ़ पहुंचे और झरने के आसपास घूमते हुए फोटो-वीडियो लेने लगे।
इसी दौरान 17 वर्षीय साईं पवन सात्विक झरने के ऊपर चढ़कर सेल्फी ले रहा था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीधे जलप्रपात के तेज बहाव वाले भंवरकुंड में जा गिरा।

परिजनों ने भी लगाई छलांग, लेकिन नहीं बचा सके

किशोर को डूबते देख उसके परिवार के कुछ सदस्य उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़े, लेकिन वे उसे नहीं खोज सके।
तुरंत दरभा थाना पुलिस को सूचना दी गई।

SDRF टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, शव बरामद

घटना की सूचना मिलते ही एसपी शलभ सिन्हा ने SDRF की टीम को मौके पर रवाना किया।
कई घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद किशोर का शव बरामद कर लिया गया।
मृतक की पहचान साईं पवन सात्विक (17) निवासी विशाखापट्टनम के रूप में की गई है।

दिल दहला देने वाली घटना: मोबाइल देने से मना किया तो बोतल तोड़कर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने बदमाशों को इस तरीके से धरदबोचा….

प्राकृतिक स्थल पर सावधानी है जरूरी

तीरथगढ़ जलप्रपात अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन सेल्फी के चक्कर में पहले भी हादसे हो चुके हैं।
प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी के बावजूद लोग सुरक्षा नियमों की अनदेखी करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here