दुर्ग में मां-बेटी की अधजली लाश मिलने से सनसनी, पारिवारिक कलह बनी आत्मदाह की वजह…

20
दुर्ग में मां-बेटी की अधजली लाश मिलने से सनसनी, पारिवारिक कलह बनी आत्मदाह की वजह…

दुर्ग (छत्तीसगढ़) — छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में एक घर के अंदर मां और उसकी 8 वर्षीय बेटी की अधजली लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्मदाह का बताया जा रहा है।

पति से विवाद के चलते पिता के घर रह रही थी महिला

मृतका की पहचान जागेश्वरी साहू (उम्र लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारी पिता के घर में रह रही थी। जानकारी के अनुसार, उसका पति से विवाद चल रहा था और मामला धमतरी न्यायालय में तलाक के लिए विचाराधीन था।

घर में लगाई आग, बेटी के साथ कर लिया आत्मदाह

पुलिस के अनुसार, जागेश्वरी ने मानसिक तनाव के चलते खुद को और अपनी 8 साल की बेटी दिव्यांशी को आग के हवाले कर दिया। घर से धुआं और बदबू निकलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जब दरवाजा तोड़ा गया, तो दोनों की अधजली लाशें बरामद हुईं।

नंदनी थाना पुलिस कर रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस तलाक केस, पारिवारिक स्थिति और मानसिक तनाव से जुड़ी हर एंगल से जांच कर रही है।

बलरामपुर में 9 लाख का गांजा पकड़ा गया, 4 तस्कर गिरफ्तार — पुलिस की बड़ी कार्रवाई….

इलाके में मातम, लोग बोले – बच्ची का क्या दोष था?

घटना के बाद इलाके में शोक और सन्नाटा पसर गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पारिवारिक विवाद चाहे जो भी हो, मासूम बच्ची को इस दर्दनाक अंजाम में झोंकना बेहद दुखद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here