कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से शादी का झांसा देकर शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी जिम ट्रेनर सूरज सिंह ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने महिला थाने में पहुंचकर बताया कि आरोपी ने महीनों तक शादी का वादा कर उसका शारीरिक शोषण किया।
दूसरी युवती से की सगाई, पहली युवती को दी धोखे की पीड़ा
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए दबाव डाला, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया और दूसरी युवती से सगाई कर ली। यह जानकर युवती को गहरा मानसिक आघात पहुंचा, जिसके बाद उसने न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस ने गंभीरता से ली शिकायत, दुष्कर्म की धाराओं में दर्ज हुआ केस
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी सूरज सिंह ठाकुर के खिलाफ आईपीसी की दुष्कर्म संबंधी धाराओं में केस दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पीड़िता को मिला न्याय का पहला कदम, आरोपी सलाखों के पीछे
इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने कहा कि ऐसे मामलों में जल्द न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है। पीड़िता को परामर्श और सुरक्षा देने की भी बात कही गई है।
छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 7 जिलों से सामने आए 12 नए केस, राजधानी सबसे अधिक प्रभावित…
महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, सतर्क रहने की अपील
यह मामला एक बार फिर युवतियों की सुरक्षा और विश्वासघात जैसे गंभीर मुद्दों को सामने लाता है। पुलिस ने युवाओं से सतर्क रहने की अपील की है और किसी भी तरह के मानसिक या शारीरिक शोषण की स्थिति में तुरंत थाने में रिपोर्ट करने को कहा है।