सनसनीखेज वारदात: विधवा महिला की खून से लथपथ मिली लाश! रिश्तेदार पर शक, जाने क्या है पूरा मामला….

29
सनसनीखेज वारदात: विधवा महिला की खून से लथपथ मिली लाश! रिश्तेदार पर शक, जाने क्या है पूरा मामला....

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम लैंगी में एक 45 वर्षीय विधवा महिला की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका कंचन बाई, जो पिछले एक महीने से मकान निर्माण के काम में लगी थी, उसी निर्माणाधीन मकान में मृत मिली। पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है और रिश्तेदार पर शक गहराया है।

🔹 संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव

घटना पसान थाना क्षेत्र की है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतका अपने बड़े भाई के साले के साथ यहां आई थी, लेकिन घटना के बाद वह लापता है।

  • मृतका के चेहरे पर चोटों के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका मजबूत हो रही है।
  • सोमवार सुबह ग्रामीणों ने मकान के अंदर शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

🔹 मकान मालिक की गैरमौजूदगी में वारदात

ग्राम लैंगी निवासी धिरन धनुहार (60) अपने परिवार के साथ रविवार को घर से बाहर था। कंचन बाई अकेली थी और रात में उसी घर में सो रही थी।

  • जिस दिन महिला की हत्या हुई, उस दिन मकान निर्माण का काम बंद था और कोई भी मजदूर मौजूद नहीं था।
  • सुबह ग्रामीणों ने धिरन धनुहार के घर में महिला का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

छत्तीसगढ़: कुंवारी युवती ने बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, खिड़की से फेंका, प्रेमी ने रची झूठी कहानी….

🔹 पुलिस की जांच और संदिग्ध पर शक

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महिला के रिश्तेदार की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, क्योंकि वारदात के बाद से वह फरार है।
पुलिस इलाके में सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here