भाजपा विधायक रिकेश सेन पर गंभीर आरोप: 17 महीने तक वेतन नहीं देने की शिकायत…

37
भाजपा विधायक रिकेश सेन पर गंभीर आरोप: 17 महीने तक वेतन नहीं देने की शिकायत...

सोशल मीडिया आलोचक को हायर कर अब बताया ‘सुदामा’, युवक बोला- अब बना दिया जुमला

भिलाई। वैशाली नगर से भाजपा विधायक रिकेश सेन पर उन्हीं के वार्ड के युवक ने 17 महीने का वेतन नहीं देने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि उसे सोशल मीडिया में विधायक की आलोचना करने के लिए 15,000 रुपये मासिक वेतन पर रखा गया था। लेकिन अब तक उसे एक भी महीना वेतन नहीं मिला।

पीएम मोदी से लेकर श्रम आयुक्त तक की शिकायत

अली हुसैन सिद्दीकी, जो कि सुपेला के गौतम नगर का निवासी है, ने इस मामले की शिकायत सहायक श्रम आयुक्त दुर्ग, मुख्यमंत्री, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को पत्र लिखकर की है। अली ने एक वीडियो जारी कर पूरी घटना को सामने रखा है।

अली का आरोप: कहा था – “तू मेरा सुदामा है”, अब बोले- 15 लाख की तरह जुमला था

अली ने बताया कि विधायक ने कहा था –

“अली, तू मेरा सुदामा है। अभी तो विधायकी शुरू हुई है, सब मिल जाएगा।”
लेकिन जब लगातार बकाया वेतन मांगा तो जवाब मिला –
“ये भी 15 लाख वाली बात की तरह जुमला था।”

इंटरव्यू में खुद विधायक ने माना था आलोचक को नौकरी पर रखने की बात

कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में विधायक रिकेश सेन ने खुद कहा था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद की आलोचना करवाने के लिए एक लड़के को हायर किया था, ताकि विरोधियों की पहचान हो सके।
उन्होंने कहा था:

“मेरी आलोचना बंद हो गई थी तो टेंशन हो गया। इसलिए एक लड़के को हायर किया कि मेरी आलोचना करे। फेसबुक पर मेरे खिलाफ पोस्ट डालता था।”

राजधानी में हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला: ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात दो जवानों को पिकअप ने रौंदा, आरोपी फरार…

विधायक का पक्ष: झूठे आरोप, FIR की तैयारी

विधायक रिकेश सेन से संपर्क नहीं हो सका, लेकिन उनके मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा ने कहा:

“अली हुसैन द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here