बच्चों की सेहत पर मंडरा रहा खतरा, मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी ने आम जनजीवन के साथ-साथ छात्रों की सेहत पर भी संकट खड़ा कर दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए समाजसेवी डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल स्कूलों को बंद करने की मांग की है।
गर्मी से बच्चों के बीमार पड़ने की बढ़ रही आशंका
डॉ. गुप्ता ने अपने पत्र में लिखा है कि “इन दिनों प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। सुबह 10 बजे के बाद धूप इतनी तेज हो जाती है कि छोटे बच्चों के लिए बाहर रहना खतरनाक हो गया है। कई जगहों से बच्चों के बीमार होने की खबरें आ रही हैं।”
मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव को भेजी गई चिट्ठी
उन्होंने आग्रह किया है कि “बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मई तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया जाए।” यह पत्र मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को भी भेजा गया है।
अभिभावकों से भी की खास अपील
डॉ. गुप्ता ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को गर्मी में बाहर न निकलने दें और यदि बुखार या लू के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
CG – जल जीवन मिशन में करोड़ों का घोटाला उजागर, चीफ इंजीनियर ने सौंपी जांच रिपोर्ट….
राज्य सरकार पर फैसले का दबाव बढ़ा
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रदेश सरकार गर्मी के इस संकट पर क्या निर्णय लेती है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर समाज में चिंता का माहौल बना हुआ है।