भिलाई। दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र से सेक्सटॉर्शन का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 30 वर्षीय युवक हरविंदर सिंह उर्फ सनी ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी कर ली। युवक का शव रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
अश्लील वीडियो कॉल के जरिए ट्रैप, फिर की गई पैसे की मांग
पुलिस जांच में सामने आया है कि हरविंदर को अज्ञात नंबर से अश्लील वीडियो कॉल की गई थी। इसके बाद उसे वीडियो का हवाला देकर ब्लैकमेल किया गया। आरोपियों ने उससे ₹20,000 की मांग की, जिसके बदले हरविंदर ने फोनपे के जरिए ₹2,000 ट्रांसफर भी किया था।
मानसिक तनाव में था युवक, सुसाइड से पहले नहीं दी कोई सूचना
परिवारवालों और पुलिस के अनुसार, हरविंदर बीते कुछ दिनों से गुमसुम और तनावग्रस्त था। लेकिन उसने अपने ऊपर हो रहे ब्लैकमेलिंग की जानकारी किसी को नहीं दी थी। उसकी मोबाइल कॉल डिटेल और चैट हिस्ट्री की जांच वैशाली नगर पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने मोबाइल किया जब्त, तकनीकी जांच शुरू
पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर आईटी सेल की मदद से कॉल रिकॉर्ड, ट्रांजैक्शन डिटेल और चैटिंग की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि सेक्सटॉर्शन गैंग के तार राज्य के बाहर या साइबर फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं।
CG Crime: शराब पीने के बाद बेटे ने पिता को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार…
क्या है सेक्सटॉर्शन और क्यों है खतरनाक?
सेक्सटॉर्शन एक साइबर अपराध है, जिसमें किसी व्यक्ति को अश्लील बातचीत या वीडियो के जरिए फंसाकर पैसे की मांग की जाती है। यह अपराध न सिर्फ आर्थिक नुकसान करता है, बल्कि मानसिक रूप से भी पीड़ित को तोड़ देता है।