शर्मनाक वारदात: ससुर ने बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर 50 मीटर दूर शव दफनाया, बहू पर बुरी नीयत थी वजह?…

22
शर्मनाक वारदात: ससुर ने बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर 50 मीटर दूर शव दफनाया, बहू पर बुरी नीयत थी वजह?...

अंबिकापुर, सरगुजा। छत्तीसगढ़ के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम किरकिमा (अमलीटीकरा मोहल्ला) से एक रौंगटे खड़े कर देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक ससुर ने अपनी बहू सरस्वती की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर घर से 50 मीटर दूर ले जाकर शव को गड्ढे में दफना दिया

खाने से मना करने पर किया गला रेतकर हमला

पुलिस पूछताछ में आरोपी परमेश्वर यादव ने बताया कि वह जब घर आया तो बहू से खाना मांगा। बहू के मना करने पर गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से गले पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद डर की वजह से शव को दफना दिया

CG – प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या की आशंका, परिवारों में पसरा मातम….

गलत नीयत भी बनी हत्या की बड़ी वजह?

गांव वालों और मृतका के पति के अनुसार, आरोपी ससुर बहू पर बुरी नीयत रखता था और अक्सर छेड़छाड़ करता था, जिसका सरस्वती विरोध करती थी। यह भी हत्या की प्रमुख वजह मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here