नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस को झटका, प्रत्याशी का नामांकन निरस्त…

32
नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस को झटका, प्रत्याशी का नामांकन निरस्त...

विश्रामपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन निरस्त

सूरजपुर जिले से बड़ी खबर आई है जहां विश्रामपुर नगर पंचायत के कांग्रेस प्रत्याशी नीलम यादव का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही दो निर्दलीय प्रत्याशियों के नामांकन भी रद्द कर दिए गए हैं। यह निर्णय रिटर्निंग ऑफिसर शिवानी जायसवाल ने लिया।

नामांकन की समीक्षा में हुई गड़बड़ी

नामांकन की समीक्षा के दौरान विमला यादव ने आपत्ति जताई और जाति प्रमाण पत्र पेश नहीं करने की शिकायत की। इसके बाद, निर्वाचन आयोग के निर्धारित नियमों के तहत सभी पक्षों को साक्ष्य प्रस्तुत करने और सुनवाई का एक घंटे का समय दिया गया। पुनः सुनवाई के बाद दस्तावेज़ की कमी पाए जाने पर तीनों अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द कर दिया गया।

छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई, डिप्टी सीएम ने दिया ये बड़ा बयान….

रायगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया

वहीं, रायगढ़ से भी एक और खबर आई है जहां वार्ड 18 से कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन अपना नाम वापस ले लिया। शीला साहू के नामांकन वापस लेने के बाद भा.ज.पा. प्रत्याशी पूनम सोलंकी ने निर्विरोध जीत दर्ज की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here