दिल दहला देने वाली वारदात: 74 साल के बुजुर्ग ने पत्नी की गला दबाकर की बेरहमी से हत्या, खुद पहुंचा थाने, जाने क्या है पूरा मामला…

53
दिल दहला देने वाली वारदात: 74 साल के बुजुर्ग ने पत्नी की गला दबाकर की बेरहमी से हत्या, खुद पहुंचा थाने, जाने क्या है पूरा मामला...

रायपुर के बेलटुकरी गांव में दिल दहला देने वाली वारदात

रायपुर (तिल्दा): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बेलटुकरी गांव में एक बुजुर्ग ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया। 74 वर्षीय बुजुर्ग विषरू धीवर ने गुरुवार को अपनी 71 वर्षीय पत्नी शांति धीवर की गला दबाकर हत्या कर दी और इसके बाद वह खुद चलकर गंज थाने पहुंच गया और जुर्म कबूल कर लिया।

 20 साल बाद लौटा था अयोध्या से, घर में चल रहे थे पारिवारिक विवाद

जानकारी के अनुसार, विषरू धीवर बीते दो दशक से अयोध्या में रह रहा था और कुछ महीनों पहले ही अपने गांव बेलटुकरी लौटा था। गांव के पुराने घर में वह अपनी पत्नी शांति और 45 वर्षीय बेटे के साथ रह रहा था। बेटे की पत्नी उसे छोड़ चुकी है और बेटा तिल्दा के एक उद्योग में काम करता है।

घरेलू विवाद बना हत्या की वजह

घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे। गुरुवार को विवाद इतना बढ़ गया कि विषरू ने गुस्से में अपनी पत्नी की तकिए से मुंह दबाकर हत्या कर दी। उस वक्त घर में सिर्फ दोनों ही मौजूद थे।

आरोपी थाने में किया सरेंडर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के बाद आरोपी विषरू सीधे गंज थाने पहुंचा और हत्या की जानकारी दी। गंज पुलिस ने तत्काल खरोरा थाना को सूचना दी। टीम रायपुर से मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया

छत्तीसगढ़ के इस जिले में अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 7 वाहन जब्त…

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी मौत की पुष्टि

पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह आशंका जताई गई है कि महिला की हत्या तकिए से मुंह और गला दबाकर की गई। अंतिम पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here