दिल दहला देने वाली घटना: मोबाइल देने से मना किया तो बोतल तोड़कर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने बदमाशों को इस तरीके से धरदबोचा….

72
दिल दहला देने वाली घटना: मोबाइल देने से मना किया तो बोतल तोड़कर किया जानलेवा हमला, पुलिस ने बदमाशों को इस तरीके से धरदबोचा....

भिलाई: दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बदमाशों ने मोबाइल देने से मना करने पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण

ग्राम कोहडीया चौकी कडंरका थाना बेरला निवासी अर्जुन साहू और उनका दोस्त खिलावन पाठक रात के समय मोटरसाइकिल से गांव गुधेली जा रहे थे। इस दौरान, वे मलपुरी कला चौक के पास खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक चार बदमाश आए और उनसे मोबाइल मांगने लगे

बदमाशों ने बोतल तोड़कर किया जानलेवा हमला

जब अर्जुन साहू और उनके दोस्त ने मोबाइल देने से मना किया, तो बदमाशों ने शराब की बोतल फोड़कर और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में खिलावन पाठक के सिर में गंभीर चोटें आईं और अर्जुन साहू का कान भी कट गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपियों की गिरफ्तारी

इस घटना के बाद अर्जुन साहू ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और भूपेन्द्र धीवर, भोला धीवर, अजय देवदास, और पीयुष यादव नामक आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

https://anticnews.com/index.php/cg-rationalisation-update-only-166-schools-adjusted-remaining-10297-schools-to-remain-fully-functional/Raipur/

मामला: जानलेवा हमला और लूट की कोशिश

पुलिस ने बताया कि यह हमला लूट की कोशिश के तहत किया गया था, और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here