Jashpur – छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ग्राम पंचायत डोंगादरहा की वर्तमान सरपंच प्रभावती सिदार की उनके ही घर में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई।
घर के आंगन में नहाते वक्त हमला
✅ घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है।
✅ जब प्रभावती सिदार घर के आंगन में नहा रही थीं, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर गला रेत दिया।
✅ हमलावर वारदात के बाद तुरंत मौके से फरार हो गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
सरपंच प्रभावती सिदार, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष उत्तम सिदार की पत्नी थीं। घटना के बाद उत्तम सिदार के भतीजे ने उन्हें गंभीर हालत में कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, हत्या के कारणों का पता नहीं
✅ हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं हुआ है।
✅ पुलिस जांच में जुट गई है और संदिग्धों की तलाश की जा रही है।
✅ इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
CG BREAKING: 14 वर्षीय लड़के की नदी किनारे मिली लाश, हत्या की आशंका से दहशत….
हत्या के पीछे रंजिश या राजनीतिक साजिश?
पुलिस आपसी रंजिश, राजनीतिक दुश्मनी या अन्य कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।