पारिवारिक कलह बना कारण? जांच में जुटी पुलिस
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 35 वर्षीय राजेश नाग के रूप में हुई है, जो मूलतः कोरबा का रहने वाला था। घटना कापू थाना क्षेत्र के अलोला गांव की है।
ससुराल में रह रहा था मृतक, बीती रात उठाया खौफनाक कदम
सूत्रों के मुताबिक, राजेश नाग पिछले एक महीने से अपनी ससुराल में ही रह रहा था। उसकी शादी कुछ साल पहले अलोला गांव में हुई थी। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, वह शराब पीने का आदी था और इसी बात को लेकर उसकी पत्नी से अक्सर झगड़े होते थे।
पत्नी पहले ही छोड़ चुकी थी साथ
राजेश की पत्नी आपसी विवादों के चलते पहले ही ससुराल लौट चुकी थी और वहीं रह रही थी। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात को राजेश ने घर के म्यार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पीछे का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस जांच में जुटी, शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही कापू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है।
शराब की लत या पारिवारिक तनाव – असली वजह क्या?
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आत्महत्या का कारण सिर्फ पारिवारिक कलह था या कोई और गहरी वजह थी। पुलिस मृतक के परिजनों और पत्नी से पूछताछ कर रही है।