लापता युवक का कंकाल बरामद: करंट की चपेट में आने से मौत, शव जलाकर छिपाने की साजिश – चार आरोपी गिरफ्तार….

34
लापता युवक का कंकाल बरामद: करंट की चपेट में आने से मौत, शव जलाकर छिपाने की साजिश – चार आरोपी गिरफ्तार....

सारंगढ़-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बेलादुला थाना क्षेत्र में 20 दिनों से लापता युवक का जला हुआ कंकाल बरामद हुआ है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमिका से मिलने गया था युवक, फिर नहीं लौटा

🔹 मृतक की पहचान मनोज साहू (बैंगपाली निवासी) के रूप में हुई।
🔹 4 फरवरी की रात मनोज अपनी प्रेमिका से मिलने तेंदुदरहा गांव गया था।
🔹 अगले दिन जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने 5 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई

जंगल में मिले सुराग, 20 दिन बाद खुला राज

🔹 पुलिस ने युवक की तलाश के दौरान जंगल में खून के धब्बे और तीन लकड़ी के डंडे बरामद किए।
🔹 डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
🔹 20 दिन बाद पुलिस को मुखबिर से अहम सूचना मिली, जिससे मामले का खुलासा हुआ।

करंट लगने से मौत, शव जलाकर छिपाने की कोशिश

🔹 आरोपियों ने 5 फरवरी की रात खेत में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिजली के तारों में करंट प्रवाहित किया
🔹 करीब 4 बजे सुबह एक व्यक्ति तार में फंसकर झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
🔹 जब आरोपी राजेश सिंह नेताम ने देखा कि व्यक्ति की जान चली गई है, तो उसने लाश को ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर जंगल में ले जाकर जला दिया
🔹 अगले दिन दोबारा वहां जाकर लकड़ियां और पैरा डालकर शव को पूरी तरह राख में बदल दिया

हाथापाई के बाद चाकूबाजी: दो भाइयों ने युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला, पीड़ित की हालत बेहद गंभीर….

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

🔹 पुलिस ने राजेश सिंह नेताम, गौरसिंह सिदार, भानुसिंह नेताम और चौन सिंह जगत को गिरफ्तार कर लिया।
🔹 सभी आरोपी तेंदुदरहा गांव के रहने वाले हैं।
🔹 घटनास्थल से ट्रैक्टर, तार और अन्य सामान जब्त कर लिया गया है।
🔹 पुलिस ने कंकाल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा, जिसमें पुष्टि हुई कि यह मनोज साहू का ही कंकाल है।
🔹 पुलिस अब इस जघन्य अपराध के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here