राजनांदगांव: ओवरब्रिज पर दर्दनाक हादसा
राजनांदगांव-खैरागढ़ जाने वाले ओवरब्रिज पर शुक्रवार दोपहर एक दुखद सड़क हादसे में कॉलेज के छात्र की जान चली गई। इस हादसे के कारण ओवरब्रिज पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू किया।
बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र था पीड़ित
मृतक छात्र की पहचान घुमका क्षेत्र के मासूल गांव निवासी थानेश्वर वर्मा के रूप में हुई है। वह स्थानीय दिग्विजय कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष का छात्र था। हादसे के समय वह अपनी बाइक पर सवार होकर कॉलेज जा रहा था।
भारी वाहन की चपेट में आने से मौत
बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज पर भारी वाहन की चपेट में आने के कारण थानेश्वर वर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों में शोक की लहर
जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। उनका कहना है कि थानेश्वर रोज की तरह कॉलेज जाने के लिए निकला था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने इस घटना को लेकर अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। बेटा कॉलेज के लिए निकला, ओवरब्रिज हादसे में गई जान, परिवार सदमे में…