बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने वार्ड क्रमांक 21 के पूर्व पार्षद और एल्डरमेन काशी रात्रे पर दुष्कर्म और ठगी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने सिरगिट्टी थाने में FIR दर्ज कराई है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पहचान के भरोसे ने तोड़ा विश्वास
38 वर्षीय महिला, जो 2003 से अपने पति से अलग रह रही थी, की पूर्व पार्षद काशी रात्रे से जान-पहचान थी। महिला उसे ‘भइया’ कहती थी और उस पर भरोसा करती थी।
प्रधानमंत्री आवास योजना का दिया झांसा
आरोप है कि काशी रात्रे ने महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने का झांसा देकर मार्च 2022 में 20,000 रुपये लिए। इसी बहाने वह महिला की सहेली के घर पहुंचा और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
8 बार किया शोषण, जबरन कराया गर्भपात
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने जनवरी 2025 तक उसे धमका कर करीब 8 बार शारीरिक शोषण किया। इस दौरान महिला गर्भवती भी हो गई, लेकिन आरोपी ने दवा देकर जबरन उसका गर्भपात करवा दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।
कुल ₹50,000 की ठगी का भी आरोप
पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर कुल 50,000 रुपये भी वसूले। अब आरोपी उसे धमकी दे रहा है कि अगर उसने चुप नहीं रही, तो वह उसकी जान ले लेगा या समाज में बदनाम करेगा।
FIR दर्ज, पुलिस की तलाश जारी
सिरगिट्टी पुलिस ने धारा 376, 506, और 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, लेकिन अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है।