तेज रफ्तार का कहर: सड़क पार कर रहे जंगली सुअर से टकराई कार, सुअर की मौत, चालक घायल…

29
तेज रफ्तार का कहर: सड़क पार कर रहे जंगली सुअर से टकराई कार, सुअर की मौत, चालक घायल...

रायगढ़। धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने सोमवार शाम एक जंगली सुअर को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब आमगांव बीट के जंगल से सुअरों का झुंड सड़क पार कर रहा था।

आमगांव जंगल में हुआ हादसा, कार भी सड़क से उतरी

जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 6:30 बजे रायगढ़ से धरमजयगढ़ की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार सड़क पार करते सुअर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सुअर हवा में उछल कर दूर जा गिरा और मौके पर ही मर गया। टक्कर के बाद कार भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई, जिससे चालक घायल हो गया

ग्रामीणों की भीड़ जुटी, वन विभाग को दी गई सूचना

हादसे के बाद पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए और वन विभाग को सूचना दी। थोड़ी ही देर में वन अमला मौके पर पहुंच गया और मृत सुअर और दुर्घटना की जांच शुरू की गई।

CG Accident News: बाइक और हार्वेस्टर की जबरदस्त भिड़ंत, तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत…

बायसी निवासी युवक के नाम कार, रायगढ़ से लौटते वक्त हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि कार बायसी क्षेत्र के एक युवक की है, जो किसी काम से रायगढ़ आया हुआ था और लौटते समय यह दुर्घटना हो गई। मामले की जांच वन विभाग द्वारा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here