चलती कार बनी आग का गोला, कुछ ही मिनटों में जलकर खाक, हाईवे पर मची अफरा-तफरी…

34
चलती कार बनी आग का गोला, कुछ ही मिनटों में जलकर खाक, हाईवे पर मची अफरा-तफरी...

सूरत (गुजरात): नेशनल हाईवे-48 पर चलते-चलते एक कार में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कार में सवार ड्राइवर महेश भाई और उनके दोस्त करण ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

कैसे लगी आग?

✔️ कार भरूच की ओर जा रही थी, तभी कोसंबा ब्रिज पर चढ़ते वक्त बोनट से धुआं निकलने लगा
✔️ ड्राइवर ने तुरंत कार रोककर बोनट खोला, लेकिन इंजन में आग नहीं थी।
✔️ वायरिंग में शॉर्ट सर्किट की वजह से कार में लपटें उठने लगीं।
✔️ आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई।

सड़क पर मची अफरा-तफरी, पुलिस ने संभाला यातायात

कार धू-धूकर जलती देख हाईवे पर लगे वाहनों के ब्रेक!
📍 आग और धुएं के गुबार के कारण सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ।
📍 सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची।
📍 फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी।

फर्नीचर दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक – फायर ब्रिगेड का अब तक इंतजार…..

हादसे की जांच जारी, शॉर्ट सर्किट बना कारण?

📢 पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
📌 प्राथमिक रिपोर्ट के अनुसार, आग लगने की वजह वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
📌 हालांकि, फाइनल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here