झांसी (उत्तर प्रदेश): झांसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादीशुदा प्रेमी-प्रेमिका ने साथ में आत्महत्या करने की कोशिश की। प्रेमिका ने सल्फास निगल लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं प्रेमी ने ज़हर थूक दिया लेकिन बाद में ट्रेन से कटकर जान दे दी।
मृतका की पहचान और पृष्ठभूमि
मृतका की पहचान 20 वर्षीय कामिनी राजपूत के रूप में हुई है, जिसकी शादी 21 जून 2023 को आजाद राजपूत से हुई थी। दोनों की एक 8 महीने की बेटी भी है। कामिनी का मायका ग्वाबली गांव में है, और वह अपने मायके में ही रह रही थी।
शादी से पहले का प्रेम संबंध
कामिनी का विवाह से पहले रविंद्र नामक युवक से प्रेम-प्रसंग था, जो उसी गांव का रहने वाला था। इस रिश्ते की जानकारी परिजनों को नहीं थी। 10 दिन पहले ही वह मायके आई थी और सब सामान्य चल रहा था।
जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश
रिपोर्ट के मुताबिक, 23 जुलाई की रात 11 बजे रविंद्र ने कामिनी को घर के पीछे बुलाया। दोनों ने साथ में सल्फास की गोली खाई। रविंद्र ने गोली थूक दी, लेकिन कामिनी ने निगल ली। तबीयत बिगड़ने पर उसने अपने भाई को जगाया और बताया कि उसने ज़हर खा लिया है। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रेमी ने ट्रेन से कटकर दी जान
कामिनी की मौत की सूचना मिलते ही रविंद्र भाग गया और मध्यप्रदेश के दतिया जिले के बसाई में ललितपुर रेलमार्ग पर ट्रेन के नीचे आकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार रविंद्र की भी 4 साल पहले शादी हो चुकी थी।
अश्लील सीडी कांड की अगली सुनवाई 26 अगस्त को, CBI कोर्ट में पेश होंगे सभी पक्ष…
पुलिस कर रही है मामले की जांच
बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय के मुताबिक यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। पुलिस ने दोनों मौतों की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।