295 अभ्यर्थी रहे उपस्थित, 5 रहे अनुपस्थित | काउंसिलिंग 26 जून तक जारी
रायपुर — छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पदों पर समायोजन हेतु चल रही ओपन काउंसिलिंग प्रक्रिया के सातवें दिन 300 में से 295 अभ्यर्थी शामिल हुए। शेष 5 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। यह काउंसिलिंग शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, शंकर नगर, रायपुर में आयोजित की जा रही है।
बी.एड. अर्हता वाले सेवा समाप्त अभ्यर्थियों को मिल रहा पुनः अवसर
2023 की सीधी भर्ती प्रक्रिया में चयनित और बी.एड. योग्यता के कारण सेवा से पृथक किए गए सहायक शिक्षकों को फिर से सहायक शिक्षक (विज्ञान प्रयोगशाला) के पद पर समायोजन का अवसर मिल रहा है। शासन ने इसके लिए ओपन काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ की है।
24 जून के लिए भी 300 अभ्यर्थियों को बुलावा, रिक्त पदों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध
अगले दिन यानी 24 जून 2025 को भी 300 अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग हेतु आमंत्रित किया गया है। सभी आमंत्रित अभ्यर्थी रिक्त पदों की सूची विभाग की वेबसाइट
🔗 https://eduportal.cg.nic.in/
पर जाकर देख सकते हैं।
26 जून तक चलेगी प्रक्रिया, अनुपस्थित अभ्यर्थियों को भी मिलेगा अवसर
जो अभ्यर्थी किसी कारणवश अपने निर्धारित दिन पर काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे 26 जून 2025 तक चल रही प्रक्रिया के दौरान किसी भी दिन उपस्थित होकर अपना समायोजन करवा सकते हैं। काउंसिलिंग प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से प्रारंभ हो रही है।
महत्वपूर्ण जानकारी एक नजर में
-
कुल आमंत्रित अभ्यर्थी (23 जून): 300
-
उपस्थित अभ्यर्थी: 295
-
अनुपस्थित अभ्यर्थी: 5
-
काउंसिलिंग स्थान: शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, रायपुर
-
समापन तिथि: 26 जून 2025
-
समय: प्रातः 10 बजे से