छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 7 जिलों से सामने आए 12 नए केस, राजधानी सबसे अधिक प्रभावित…

37
छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा: 7 जिलों से सामने आए 12 नए केस, राजधानी सबसे अधिक प्रभावित...

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर चिंता बढ़ा रही है। प्रदेश के 7 जिलों में आज कुल 12 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 6 नए मरीज मिले हैं, जबकि बिलासपुर से 4 और दुर्ग जिले से 2 नए मामले सामने आए हैं। यह आंकड़े राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से प्राप्त हुए हैं।

जिलेवार कोरोना के ताजा आंकड़े

जिला नए मरीज
रायपुर 6
बिलासपुर 4
दुर्ग 2

कुल नए संक्रमित: 12

15 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे

आज ही 15 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है और स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इससे अब तक की कुल रिकवरी संख्या 45 तक पहुंच गई है।

एक्टिव मरीजों की स्थिति

  • कुल सक्रिय मरीज: 42

  • होम आइसोलेशन में मरीज: 35

  • सामान्य वार्ड में भर्ती: 6

  • आईसीयू में भर्ती मरीज: 1

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, भीड़भाड़ से बचने और मास्क पहनने की अपील की है।

Dehydration Symptoms: डिहाइड्रेशन की मार! कहीं आपके शरीर में पानी की कमी तो नहीं? जानिए लक्षण और बचाव के तरीके….

कोरोना को हल्के में न लें: स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना के मामले अभी भले ही कम हैं, लेकिन लक्षण दिखते ही टेस्ट करवाना और समय पर आइसोलेशन बेहद ज़रूरी है। खासकर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here