उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की उनके ही पति और देवरों ने मिलकर नृशंस हत्या कर दी। यह घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीवां गांव की है, जहां 18 साल से शादीशुदा महिला को आधी रात गोली मारकर और चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया। मृतका के 14 वर्षीय बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता और चाचाओं ने मिलकर उसकी मां की हत्या कर दी।
पति और पत्नी के बीच विवाद बना मौत की वजह
मृतका की पहचान प्रीति भारती के रूप में हुई है। पति राजेश भारती का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपने भाई दीपू और राकेश के साथ मिलकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। पहले गोली मारी, फिर चाकू से कई वार कर हत्या कर दी।
बच्चों को धमका कर फरार हुए आरोपी
गोली चलने की आवाज सुनते ही बच्चे कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मां को खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा पाया। इस दौरान चाचा ने बच्चों को किसी से कुछ भी कहने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
मृतका के बेटे ने अपने मामा को घटना की सूचना दी, जिसके बाद परिवार मौके पर पहुंचा। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। मुख्य आरोपी राजेश भारती अपना मोबाइल घर पर छोड़कर फरार हो गया, जबकि बाकी दोनों आरोपियों ने मोबाइल बंद कर रखा है, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही है। पुलिस ने उनकी तस्वीरें अलग-अलग थानों में भेज दी हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।