दो महीने पहले हुई थी शादी, रात को घूमने निकले थे दोनों
भिलाई (दुर्ग)। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की जान चली गई। यह हादसा खुर्सीपार थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक और युवती को कुचल दिया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और परिजनों में भारी आक्रोश फैल गया।
घटना स्थल: खुर्सीपार थाना क्षेत्र
तेज रफ्तार ट्रक बना जानलेवा
मिली जानकारी के मुताबिक, नवविवाहित जोड़ा रात को स्कूटी पर घूमने निकला था। इस दौरान एक तेज गति से आ रहा ट्रक उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हाल ही में विवाह बंधन में बंधे युवक-युवती के रूप में हुई है।
मौके पर चीख-पुकार और परिजनों का आक्रोश
कार्रवाई की मांग पर अड़ा परिवार
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गुस्से में सड़क पर हंगामा करने लगे। स्थानीय पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। अधिकारियों की समझाइश के बाद स्थिति नियंत्रित हुई।
पुलिस जांच में जुटी, शव भेजे गए पोस्टमार्टम के लिए
फिलहाल खुर्सीपार पुलिस ने ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है। परिजनों की मांग है कि आरोपी ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए।
पूरे शहर में शोक की लहर
दो महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे दोनों
इस हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। दो महीने पहले शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े की यूं असमय मौत ने हर किसी को भावुक कर दिया है।