हत्या के बाद ग्रामीणों का उग्र विरोध, शव उठाने से रोका, कई थानों की पुलिस तैनात
फतेहपुर, उत्तर प्रदेश। जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। किसान नेता पप्पू सिंह, उनके 22 वर्षीय बेटे अभय सिंह, और 40 वर्षीय छोटे भाई रिंकू सिंह की अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। यह ट्रिपल मर्डर केस पूरे इलाके में सनसनी फैला गया है।
तहिरापुर चौराहे पर अंधाधुंध फायरिंग, तीन की मौके पर मौत
घटना तहिरापुर चौराहे के पास हुई, जहां हमलावर ट्रैक्टर से पहुंचे और बाइक पर सवार तीनों को गोलियों से भून दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पप्पू सिंह की मां रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं, जिससे यह हत्याकांड और भी राजनीतिक और सामाजिक दृष्टि से संवेदनशील हो गया है।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, शव उठाने से किया इनकार
घटना के बाद गांव में उग्र भीड़ जमा हो गई। पुलिस के शव उठाने के प्रयासों का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे शव नहीं उठाने देंगे। इससे मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात, हालात नियंत्रण में लाने की कोशिश
सूचना मिलते ही हथगाम, सुल्तानपुर घोष और हुसेनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। प्रशासन लगातार लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हत्या के पीछे पूर्व प्रधान का नाम आया सामने, तहरीर का इंतजार
मामले में गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उनके साथियों पर संदेह जताया जा रहा है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है, लेकिन शुरुआती जांच में यही नाम सामने आ रहे हैं।