महिला के घर की सीढ़ी तोड़ने की जल्दबाजी, पंचायत की अनुमति से पहले ही की गई कार्रवाई
बिलासपुर/तोरवा। ग्राम पंचायत महामंद में रहने वाली मधु रजक नामक महिला के घर की सीढ़ी को पंचायत द्वारा दी गई मोहलत से पहले ही कांग्रेस नेता और उसके साथियों ने जबरन तुड़वा दिया। महिला ने इसका वीडियो बना कर तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कांग्रेस नेता और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सरपंच और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ गाली-गलौज, महिला ने पेश किए सबूत
घटना के दौरान कांग्रेस नेता नागेंद्र राय ने न केवल महिला को डराया-धमकाया बल्कि सरपंच और पंचायत के प्रतिनिधियों से भी अभद्रता की। इसका वीडियो भी महिला ने पुलिस को सौंपा है। इस दुर्व्यवहार को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है।
भाजपा समर्थक महिला को धमकाने का आरोप, पहले भी हो चुका है केस दर्ज
महिला का कहना है कि वह भाजपा समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार कर रही थी। इसी वजह से कांग्रेस नेता नागेंद्र राय और उसके समर्थकों ने दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी। यह विवाद पहले भी थाने पहुंच चुका है, जिसमें पूर्व में भी एफआईआर दर्ज की गई थी।
पीड़िता मधु रजक ने कहा— डर के माहौल में जी रही हूं
पीड़िता ने कहा,
“मैं एक साधारण महिला हूं और नौकरी करती हूं। घर की सीढ़ी को लेकर मुझे दो दिन का समय दिया गया था, लेकिन दबंगई करते हुए सीढ़ी तुड़वा दी गई और मुझे अपशब्द कहे गए।”
पुलिस ने किया मामला दर्ज, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
पुलिस ने नागेंद्र राय और उसके साथियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दबंगई और राजनीतिक धमकियों पर रोक लगाई जाए और पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की जाए।