भीषण गर्मी के बाद तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना
सुबह धूप, शाम को बारिश – कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम?
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। राजधानी रायपुर सहित 7 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। भीषण गर्मी के बाद अब शाम के समय गरज-चमक और बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
अगले चार दिन मिलाजुला रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक राज्यभर में मौसम का मिजाज बदलता रहेगा। दिन में तेज धूप और गर्मी रहेगी, लेकिन शाम होते ही बादल छाने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत
मौसम विभाग ने रायपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा सहित कुछ अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर सोमवार की शाम से तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी आशंका है।
तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी
हालांकि बारिश की संभावना है, फिर भी अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में दिन के समय उमस और गर्मी बरकरार रहने की संभावना है।
जनता को अलर्ट रहने की सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और बाहर निकलते समय मौसम की स्थिति देखकर ही निकलने की सलाह दी है। खेतों में काम करने वाले किसानों और खुले में कार्यरत लोगों को सतर्क रहना चाहिए।