सुबह से छाए रहेंगे बादल, शाम तक बरसने के आसार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश, तेज आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम होते-होते मौसम बिगड़ सकता है।
इन जिलों में रहेगा रेड अलर्ट
राज्य के रायपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव जिलों में तेज हवाएं चलने, गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और द्रोणिका बन रहे हैं मौसम बिगाड़ने की वजह
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और प्रदेश में सक्रिय विभिन्न द्रोणिकाओं की वजह से यह बदलाव हो रहा है। इनके प्रभाव से कई जिलों में मौसम अचानक बिगड़ सकता है।
बस्तर क्षेत्र में विशेष अलर्ट: ओले और बिजली गिरने की आशंका
सुकमा, बीजापुर और दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में तेज आंधी, बारिश, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि का खतरा जताया गया है। यहां तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है।
छत्तीसगढ़ में मौसम का बड़ा बदलाव: अगले 5 दिनों तक बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना…
सुरक्षा के लिए अलर्ट रहें नागरिक
मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान बिजली के खंभों, पेड़ों और खुले मैदानों से दूर रहें। अनावश्यक यात्रा से बचें और घर में ही सुरक्षित रहें।