1 जून 2025 से इन स्मार्टफोन्स में बंद हो जाएगा WhatsApp, अभी करें डाटा बैकअप!

37
1 जून 2025 से इन स्मार्टफोन्स में बंद हो जाएगा WhatsApp, अभी करें डाटा बैकअप!

WhatsApp ने जारी की नई पॉलिसी, पुरानों फोन यूजर्स के लिए खतरे की घंटी

अगर आप पुराने स्मार्टफोन में WhatsApp चला रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 जून 2025 से कई Android और iPhone मॉडल्स में WhatsApp सपोर्ट बंद होने जा रहा है। यानी इन डिवाइसेज में आप न चैट कर पाएंगे और न ही कॉलिंग या मीडिया फाइल्स का एक्सेस मिलेगा।

WhatsApp – आज की जरूरत, कल हो सकता है परेशानी का कारण

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसके 3.5 अरब से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। ऐसे में अगर आपका फोन इस सपोर्ट लिस्ट से बाहर हो गया, तो आपका चैट डाटा भी रिस्क में पड़ सकता है।

इन iPhones में नहीं चलेगा WhatsApp (iOS 15 या उससे नीचे वाले वर्जन)

अगर आपके iPhone में iOS 15 या उससे पुराना वर्जन है, तो WhatsApp अब उस पर काम नहीं करेगा। प्रभावित iPhone मॉडल्स:

  • iPhone 5s

  • iPhone 6

  • iPhone 6 Plus

  • iPhone 6s

  • iPhone 6s Plus

  • iPhone SE (1st Gen)

इन Android फोन्स में भी WhatsApp सपोर्ट होगा बंद (Android 5.0 से नीचे)

अगर आपका Android स्मार्टफोन Android 5.0 या इससे नीचे के वर्जन पर चल रहा है, तो WhatsApp से जल्द अलविदा कहना पड़ेगा। प्रभावित डिवाइसेज:

  • Samsung Galaxy S4

  • Samsung Galaxy Note 3

  • Sony Xperia Z1

  • LG G2

  • Huawei Ascend P6

  • Moto G (1st Gen)

  • Motorola Razr HD

  • Moto E 2014

https://anticnews.com/index.php/vivo-t4-ultra-will-be-launched-in-india-soon-will-get-flagship-camera-setup-with-100x-zoom/technology/

अब क्या करें? तुरंत लें यह एक्शन

अगर आप ऊपर बताई गई लिस्ट में से किसी भी डिवाइस का उपयोग कर रहे हैं तो आपको अभी ये कदम उठाने चाहिए:

  1. नया स्मार्टफोन लेने की योजना बनाएं

  2. WhatsApp का बैकअप Google Drive या iCloud पर लें

  3. पुराने फोन से डाटा ट्रांसफर करने से पहले बैकअप को चेक कर लें

  4. नए फोन में WhatsApp इंस्टॉल करके बैकअप से डाटा रिकवर करें

इस तरह आप अपनी पुरानी जरूरी चैट्स और मीडिया को सुरक्षित रख सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here