प्रेमिका की शादी तय हुई तो प्रेमी ने की गला दबाकर हत्या, फिर लटकाया शव… पुलिस को दिखाया आत्महत्या!

26
प्रेमिका की शादी तय हुई तो प्रेमी ने की गला दबाकर हत्या, फिर लटकाया शव... पुलिस को दिखाया आत्महत्या!

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका की शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए उसने शव को पेड़ पर लटकाकर मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।

शुरुआती जांच में आत्महत्या का शक

घटना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव फांसी पर लटका मिला। शुरूआती जांच और मेडिकल रिपोर्ट में मौत को आत्महत्या बताया गया था। लेकिन परिजनों ने साफ तौर पर कहा कि यह हत्या है, न कि खुदकुशी।

विशेषज्ञ मेडिकल टीम की जांच में हुआ खुलासा

परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी शशि मोहन सिंह ने विशेषज्ञ मेडिकल टीम से पुनः पोस्टमार्टम कराया। जांच में पुष्टि हुई कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई थी। इस खुलासे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

प्रेमी प्रमोद राम गिरफ्तार, हत्या का केस दर्ज

जांच में सामने आया कि आरोपी प्रमोद राम और मृतिका प्रतिमा बाई के बीच प्रेम संबंध था। जब प्रमोद को पता चला कि प्रतिमा की शादी किसी और से तय हो गई है, तो उसने गुस्से में गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर फांसी का नाटक रचा
बगीचा थाने में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 103(1) और 238(a) के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

लापरवाही पर डॉक्टर और पुलिस अफसर को नोटिस

कलेक्टर रोहित व्यास ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर बगीचा बीएमओ डॉ. सुनील लकड़ा को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। साथ ही, शुरूआती मर्ग जांच करने वाले ASI अजीत लाल टोप्पो को भी एसएसपी ने जवाबदेह ठहराया है।

CG क्राइम: 5 महीने की गर्भवती प्रेमिका को बॉयफ्रेंड ने दी गर्भपात की गोली, अस्पताल में तड़पती छोड़कर भागा, हुई मौत…

थाना प्रभारी को नगद इनाम

इस गंभीर हत्याकांड को वैज्ञानिक ढंग से सुलझाने और सबूतों को सटीक ढंग से एकत्र करने पर थाना प्रभारी संतलाल आयाम को एसएसपी द्वारा नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

मामला क्यों है चर्चा में?

  • आत्महत्या का रूप देकर बचने की कोशिश

  • पुलिस और मेडिकल रिपोर्ट की गलती

  • परिजनों की सख्त मांग पर सच सामने आया

  • दो अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप

  • वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर हुआ खुलासा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here