वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी भिड़ंत होने जा रही है। मुकाबला 11 से 15 जून तक ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारत इस बार फाइनल की रेस से बाहर हो गया है और तीसरे पायदान पर रहा। लेकिन बड़ा सवाल ये है – अगर ये मैच ड्रॉ हो जाता है या रद्द होता है तो कौन बनेगा चैंपियन? आइए जानते हैं पूरा फॉर्मूला।
ड्रॉ या रद्द हुआ मैच, तो दोनों होंगे विजेता
अगर बारिश या किसी अन्य कारण से WTC फाइनल ड्रॉ या रद्द हो जाता है, तो ICC के नियमों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। हालांकि, ICC ने इस बार एक रिजर्व डे (16 जून) भी रखा है ताकि बारिश की वजह से रुकने वाले ओवरों की भरपाई की जा सके। अगर तब भी परिणाम नहीं निकलता, तो दोनों टीमें ट्रॉफी शेयर करेंगी।
लॉर्ड्स का मौसम बिगाड़ सकता है खेल
WTC Final 2025 के दौरान लॉर्ड्स में बारिश की संभावना जताई गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले और अंतिम दिन अच्छी खासी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मैच के बीच भी बारिश का खलल पड़ सकता है। ऐसे में मुकाबले का पूरा नतीजा रिजर्व डे पर टिका हो सकता है।
ENG vs IND: BCCI में बड़ा बदलाव! ये दिग्गज बनने जा रहे नए अध्यक्ष, रोजर बिन्नी लेंगे विदाई…
इनामी राशि कितनी है?
WTC Final 2025 का विजेता न केवल ट्रॉफी बल्कि बड़ी इनामी राशि भी अपने नाम करेगा:
-
विजेता टीम को ₹30 करोड़ मिलेंगे
-
उपविजेता टीम को ₹18 करोड़
-
यदि मुकाबला ड्रॉ या रद्द हुआ और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया, तो इनामी राशि बराबर बांटी जाएगी।
यह रकम IPL 2025 के विजेता से भी ₹10 करोड़ ज्यादा है, जिससे इस टूर्नामेंट की प्रतिष्ठा और भी बढ़ जाती है।