युजवेंद्र चहल का बड़ा फैसला: विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट, जानें पूरी डील…

23
युजवेंद्र चहल का बड़ा फैसला: विदेशी टीम से खेलेंगे क्रिकेट, जानें पूरी डील...

नई दिल्ली: भारतीय स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को लंबे समय से टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2023 में खेला था, हालांकि वे 2024 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. अब चहल ने विदेशी टीम का हाथ थामने का फैसला किया है और इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं.

चहल का काउंटी चैंपियनशिप में कमबैक

युजवेंद्र चहल 2025 काउंटी सीजन में इंग्लैंड की नॉर्थम्पटनशर टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. चहल इससे पहले भी 2023 में इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं और शानदार प्रदर्शन किया था.

🔹 कॉन्ट्रैक्ट की अवधि: जून 2025 से सीजन के अंत तक
🔹 प्रतियोगिताएं: काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप
🔹 2023 का प्रदर्शन: 4 मैचों में 19 विकेट (औसत 21.10)
🔹 लिस्ट ए डेब्यू: केंट के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट

चहल ने जताई खुशी, बोले- शानदार अनुभव रहा

नॉर्थम्पटनशर टीम में वापसी पर चहल ने कहा:
🗣️ “मैंने पिछले सीजन में यहां शानदार समय बिताया था, इसलिए दोबारा इस टीम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. ड्रेसिंग रूम में बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मैं एक बार फिर उनके साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं. पिछले सीजन में हमने शानदार क्रिकेट खेला था और इस बार भी बड़ी जीत की उम्मीद है.”

नॉर्थम्पटनशर कोच ने भी जताई खुशी

टीम के नए हेड कोच डैरेन लेहमैन ने चहल की वापसी पर कहा:
🗣️ “चहल दुनिया के बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक हैं. उनकी उपलब्धता हमारी टीम के लिए बड़ी ताकत होगी. वे बेहतरीन अनुभव और क्रिकेट के प्रति जुनून लेकर आ रहे हैं, जो हमारी टीम के लिए फायदेमंद होगा.”

IPL 2025 से पहले इन टीमों को बड़ा झटका! ये 3 स्टार खिलाड़ी हुए पूरे सीजन से बाहर…

क्या IPL 2025 के बाद मिल सकता है टीम इंडिया में मौका?

चहल अब IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. यदि वह IPL में दमदार प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल सकता है. फिलहाल, उनकी नजरें काउंटी क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन पर टिकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here