छत्तीसगढ़ खुलेंगी 7 नई शराब दुकानें, आबकारी विभाग ने आमंत्रित की निविदाएं…

23
छत्तीसगढ़ खुलेंगी 7 नई शराब दुकानें, आबकारी विभाग ने आमंत्रित की निविदाएं...

आरंग विधानसभा क्षेत्र में 5, बाकी 2 दुकानें अन्य क्षेत्रों में खोली जाएंगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 7 नई शराब दुकानों के खुलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिला आबकारी विभाग ने इन दुकानों के लिए निविदाएं आमंत्रित कर दी हैं। जिन भवन या परिसरों में ये दुकानें खोलनी हैं, उनके मालिकों से सीलबंद लिफाफे में प्रस्ताव 2 जुलाई 2025 तक मांगे गए हैं।

इन क्षेत्रों में खुलेंगी दुकानें, 5 सिर्फ आरंग विधानसभा में

इन 7 दुकानों में से 5 दुकानें आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में प्रस्तावित हैं, जो पूर्व में शराब दुकान खोलने की खबर मात्र से आंदोलित हो चुके हैं।
इन स्थानों पर खुलेंगी दुकानें:

  • ग्राम खौली, पलौद, नया रायपुर सेक्टर-9 – कंपोजिट देशी मदिरा दुकान

  • ग्राम भैंसा, समोदा – कंपोजिट विदेशी मदिरा दुकान

  • ग्राम टेमरी (अन्य विधानसभा क्षेत्र) – कंपोजिट विदेशी मदिरा दुकान

  • ग्राम दोदेखुर्द (अन्य विधानसभा क्षेत्र) – कंपोजिट देशी मदिरा दुकान

कलेक्टर कार्यालय ने 10 जून को जारी की निविदा, 2 जुलाई को खुलेगा लिफाफा

जिला उप आबकारी आयुक्त के हस्ताक्षर से जारी निविदा में 2 जून 2025 को आबकारी आयुक्त द्वारा दिए गए आदेश का हवाला दिया गया है। इच्छुक आवेदकों को स्वामित्व दस्तावेज और रेट के साथ प्रस्ताव जमा करना होगा। उसी दिन प्रस्तावों की खुली जांच की जाएगी।

बिलासपुर में पंचायत घोटाले का खुलासा, जनपद CEO को जांच के आदेश…

शराब विरोधी संगठन का तीखा विरोध, कहा – सुशासन तिहार के बाद कुशासन का त्योहार

किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने इस निर्णय की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा,

“31 मई को ‘सुशासन तिहार’ का समापन हुआ, और अब प्रशासन ने ‘कुशासन तिहार’ की शुरुआत कर दी है।”

स्थानीय विरोध के बावजूद आगे बढ़ रही योजना, ग्रामीणों में असंतोष की आशंका

पिछले अनुभवों को देखते हुए इन गांवों में फिर से विरोध और आंदोलन की संभावना जताई जा रही है। कई ग्रामीण संगठनों ने शराब दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here