Korba Breaking News | छत्तीसगढ़ घरेलू विवाद अपडेट
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने घरेलू विवाद के बाद पत्नी को उड़ा देने की साजिश रची।
यह मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र के मुड़ापार हेलीपैड के पास का है, जहां ऋषिकेश सिदार नामक युवक ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और फिर रसोई गैस सिलेंडर का वाल्व खोलकर खुद को कमरे में बंद कर लिया।
गैस सिलेंडर से उड़ाने की थी योजना, मोहल्ले में मचा हड़कंप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक करीब दो घंटे तक घर के अंदर चीख-चिल्लाकर उत्पात मचाता रहा।
गैस लीक होने से पूरा मोहल्ला दहशत में आ गया, क्योंकि किसी भी समय विस्फोट हो सकता था।
सूचना पर मानिकपुर चौकी पुलिस और दमकल वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, युवक को बाहर निकाला
हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला और हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच चल रहे पुराने विवाद के चलते युवक ने यह खौफनाक कदम उठाया।
बड़ा हादसा टल गया, कॉलोनी में अब भी डर का माहौल
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर वक्त रहते पुलिस कार्रवाई नहीं करती, तो पूरा मोहल्ला चपेट में आ सकता था।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।